Click To Share

देहरादून। नलिनी तनेजा को उत्तराँचल पजाबी महासभा का जिला देहरादून का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है।
उत्तराँचल पजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव घई ने नलिनीतनेजा को नियुक्त पत्र सौपते हुए कहा की जिला प्रभारी नियुक्त होने के बाद नलिनी तनेजा पंजाबी समाज के उत्थान के लिए काम करेंगी। उन्होंने कहा कि उत्तराँचल पजाबी महासभा समाज को जोड़ने और उत्थान के लिए लगातार काम कर रहा है।
नलिनी तनेजा ने जिला प्रभारी नियुक्त करने पर प्रदेश अध्यक्ष राजीव घई का आभार जताते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे सौपी गई है उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी।

By admin