मुख्यमंत्री आवास कूच
Click To Share

मुकेश सिंह तोमर
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले हजारों बेरोजगार मुख्यमंत्री आवास कूच करने के लिए परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए। बेरोजगारों ने जैसे ही मुख्यमंत्री आवास कूच किया तो भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। पुलिस द्वारा एस्ले हॉल चौक, सचिवालय और राजपुर रोड़ के सारे रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाकर कर नाकेबंदी की गई। बेरोजगारों ने सचिवालय के निकट सड़क पर ही बैठकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के नेतृत्व में सैकड़ों बेरोजगार आचार संहिता लागू होने से पूर्व उत्तराखंड लोक सेवा आयोग एवं अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में गतिमान समस्त भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण करने और दोनों ही आयोगों में विभिन्न विभागों से पहुंचे अधियाचनों पर तत्काल विज्ञापन जारी करने और पुलिस कांस्टेबल के 387 पदों पर वेटिंग लिस्ट जारी करने तथा 1550 पदों पर नया विज्ञापन जारी किया जाय।
सभी बहुल संवर्ग भर्ती परीक्षाओं की प्रतीक्षा सूची जारी की जाय। उन्होंने कहा कि प्राथमिक अध्यापक, सहायक अध्यापक, व्यायाम अध्यापक, प्रवक्ता माध्यमिक शिक्षा एवं पॉलीटेक्निक प्रवक्ता के पदों पर तत्काल भर्ती विज्ञापन जारी करने की जरूरत है। बीआरसी एवं सीआरसी के 955 पदों पर स्थाई नियुक्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया जाय और लोअर एवं अपर पीसीएस भर्ती विज्ञापन तथा कनिष्ठ सहायक के 500 पदों पर स्तानक स्तरीय भर्ती परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी किया जाय और परीक्षा कैलेंडर के तहत प्रतियोगी परीक्षाएं कराई जाय। इस दौरान बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री को 18 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर हजारों बेरोजगार प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए परेड ग्राउंड से मुख्यमंत्री आवास कूच करने के लिए निकले, किंतु पुलिस द्वारा राजपुर रोड के सारे रास्ते बंद कर सचिवालय के निकट ही रोक लिया गये।
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि उत्तराखण्ड के विभिन्न विभागों में 65 हजार पद रिक्त चल रहे हैं। सरकार द्वारा रिक्त पदों पर विज्ञापन जारी करने की बातें कही गयी। किंतु धरातल पर कुछ दिखाई नहीं देता। संभवत आगामी 10 मार्च 2024 से आचार संहिता लागू होने में बहुत कम समय शेष है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग एवं अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा नए विज्ञापन जारी नहीं किए जा रहे हैं। जिन भर्ती परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम लंबित हैं। उनके रिजल्ट जारी नहीं किए जा रहे हैं। जिन भर्ती परीक्षाओं के अंतिम परिणाम जारी किए गए हैं उन्हें नियुक्तियों का इंतजार करना पड़ रहा है। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि सरकार झूठे आंकड़े प्रस्तुत कर बेरोजगारों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह ने कहा कि प्रदेश के महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती प्रक्रिया में एपीआई पद्धति को समाप्त कर लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाए एवं दोनो परीक्षाओं का अनुपात 90:10 में हो। तथा प्रवक्ता संवर्ग के पदों में स्क्रीनिंग परीक्षा को हटाकर सिर्फ विषय आधारित परीक्षा कराई जाए।
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश सह संयोजक सुशील कैंतूरा ने कहा कि प्रदेश सरकार बेरोजगारों से सहमी हुई है। इसीलिए सरकार को युवाओं को रोकने के लिए 5- 5 स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाने की नौबत आ रही है। प्रदेश संयोजक जेपी ध्यानी ने कहा कि परीक्षा कैलेंडर के तहत ही प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित कराई जाएं तथा निश्चित समय सीमा के अंतर्गत भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए बाहरी व्यक्तियों को पूर्णतः दूर रखा जाए जिससे प्रदेश के मूल युवाओं को रोजगार के प्रयाप्त अवसर प्रदान हो सके। बाद में उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह द्वारा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में वार्तालाप कर मंगलवार तक विज्ञापन जारी कराने के आश्वासन पर बेरोजगार शांत हुए। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि यदि मंगलवार तक विज्ञापन जारी नही हुए तो बुधवार को आयोग में तालाबंदी की जाएगी। इस दौरान उत्तराखंड बेरोजगार संघ के कुमाऊं संयोजक भूपेंद्र कोरंगा, सहसयोजक सचिन उपाध्याय, सदस्य विशाल चौहान, जसपाल चौहान, सुनील सिंह, अखिल तोमर, नवीन चौहान, संजय सिंह, युवराज सिंह, अरविंद पंवार, रमेश तोमर, आयुष राणा सहित हजारों युवा मौजूद रहे।

By admin