Click To Share

मुकेश सिंह तोमर
बीते रविवार को ओएनजीसी देहरादून के बी. आर. अंबेडकर स्टेडियम में जौनसार बावर सेवावृत कर्मचारी मंडल देहरादून द्वारा आयोजित दो दिवसीय जौनसारी मेले के संमापन के अवसर पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जौनसारी मेले के समांपन पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंच पर द्वीप प्रज्ज्वलित कर जौनसारी मेला कार्यक्रम को सुशोभित किया। इस मौके के अवसर उन्होंने जौनसार बावर भवन निर्माण के लिए 2 करोड़ 50 लाख रूपये देने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड अध्यात्म और योग की भूमि होने के साथ ही संस्कृति, साहित्य और कला की भूमि प्राचीनकाल से ही रही है। उन्होंने कहा कि जौनसार बावर की पौराणिक संस्कृति देश व दुनियां में अपनी अलग पहचान रखती है। मूल संस्कृति को बचाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने के साथ ही प्रतिवर्ष ऐसे महोत्सव का आयोजन को मिलकर किया जाना चाहिए। जिस कारण से संस्कृति का प्रचार-प्रसार हो सके।
क्षेत्र की संस्कृति साहित्य और कला को जीवित रखने का संरक्षण भी प्राप्त होगा। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश निरंतर तेजी से प्रगति की ओर आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने मेला आयोजकों को बधाई दी। लोक कलाकारों के द्वारा आयोजित लोक नृत्य में शामिल होने से स्वंय को नहीं रोक सकें। मुख्यमंत्री स्वयं दर्शकों के साथ नृत्य करने के लिए झूमते हुए लोक कलाकारों उत्साह वर्धन किया। इस कार्यक्रम के अवसर पर विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान एवं सम्मानित जिला पंचायत अध्यक्ष देहरादून श्रीमती मधु चौहान भी पहुंची। लोक कलाकारों व दर्शकों के साथ मुन्ना सिंह चौहान और मधु चौहान ने भी लोक नृत्य करते हुए पूरे स्टेडियम में चार-चांद जैसी शोभा लग गई। इस अवसर पर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने भी अपने विचार रखे, और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से जौनसार बावर भवन निर्माण के लिए बात रखी है। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामशरण नौटियाल भी जौनसारी मेले के कार्यक्रम में उपस्थित हुए। सांस्कृतिक मंच से क्षेत्रीय लोक कलाकार ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुतियां देकर पांडल में भारी संख्या में बैठे दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया। रविवार का पूरा दिन ओएनजीसी के देहरादून के बी.आर .अंबेडकर स्टेडियम में जौनसारी मेले की 10 साल बाद फिर से पुन: होने से लोक कलाकरों के मधुर गीतों की आवाज से राजधानी भी गूंज उठी।
समिति के अध्यक्ष श्री रणवीर सिंह तोमर ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपने बात विचारों में कहा है कि देहरादून में छात्रावास बनवाने की बात रखी। जिसमें क्षेत्र के गरीब लोग जो अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए किराये में रूम नही ले पाते हैं, उन बच्चों को छात्रावास में रहकर यहाँ पढ़ने का और अपने कैरियर बनाने का मौका मिल सकेगा। इस मौके के अवसर पर श्री मूरत राम शर्मा, श्री प्रताप सिंह रावत, समिति के संरक्षक श्री तुलसी सिंह तोमर, संरक्षक राम सिंह तोमर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अतर सिंह चौहान, उपाध्यक्ष अमर सिंह नेगी, महासचिव श्री विरेंद्र सिंह तोमर, संगठन सचिव श्री केसर सिंह राय, शाखा सचिव श्री इन्द्र सिंह तोमर, लेखा परिक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह नेगी एवं दिगपाल सिंह तोमर, समिति के सलाहकार श्री शांति सिंह चौहान, श्री मनमोहन सिंह तोमर व हरिचन्द्र सिंह राठौर आदि लोग मौजूद रहे।

By admin