Click To Share

मुकेश सिंह तोमर
25 वीं राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विशिष्ट सेवायोजन कार्यालय (जनजाति), कालसी देहरादून में लघु रोजगार मेले का आयोजन 11 नवंबर को 2024 प्रात: 10 बजे से किया जाएगा। विनीता बडोनी ने बताया कि मेले में फॉर्मा, ऑटोमोबाइल, प्रोडक्शन, मैन्युफैक्चरिंग आदि क्षेत्र की नौ विभिन्न औद्योगिक इकाइयां भाग लेगी।
उन्होंने बताया कि रोजगार में इच्छुक युवा कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते हैं। मेले में लगभग 100 युवाओं को रोजगार प्रदान किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। मेले में हाई स्कूल से लेकर स्नातकोत्तर परीक्षा पास अभ्यर्थियों सहित विभिन्न व्यवसायिक पाठ्यक्रम आईटीआई, कंप्यूटर डिप्लोमा, डी फार्मा आदि परीक्षा पास अभ्यर्थी योग्य होंगे। इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार हेतु उपरोक्त कार्यालय में अपने समस्त प्रमाण पत्रों सहित उपस्थित रहें।

By admin