Click To Share

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री व पूर्व राज्य मंत्री नवीन जोशी द्वारा चलाए जा रहे जनसंवाद से जन समर्थन कार्यक्रम के तहत आज वह परेड ग्राउंड में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में खिलाड़ियों के बीच पहुंचे खिलाड़ी पिछले काफी लंबे समय से नवीन जोशी को बुला रहे थे इस दौरान नवीन जोशी ने खिलाड़ियों से जन संवाद किया जनसंवाद के दौरान खिलाड़ियों ने श्री जोशी को बताया कि परेड ग्राउंड में लाइट की व्यवस्था नहीं है और सरकार द्वारा सरकारी कार्यक्रम परेड ग्राउंड के अंदर कराए जाते हैं जिस कारण खिलाड़ियों को खेलने में परेशानी होती है और जो खिलाड़ी आर्मी में पुलिस में या अन्य किसी प्रतिस्पर्धा के लिए तैयारी करते हैं तो उनको समस्याओं का सामना करना पड़ता है क्योंकि सरकार द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम देहरादून के परेड ग्राउंड में ही होते हैं जब कार्यक्रम यहां पर होते हैं तो खिलाड़ियों के लिए मैदान नहीं बचता और मैदान के किनारे कूड़ा करकट वगैरा पड़ा रहता है जिसका खामियाजा खिलाड़ियों को भुगतना पड़ता है उन्होंने श्री जोशी से मांग की कि वह सरकार का ध्यान इस और आकर्षित करें और जो आयोजन खेल के मैदान में आयोजित किए जाते हैं उसको शहर के अन्य स्थान पर आयोजित किए जाएं जिससे खिलाड़ी निर्विघ्न अपनी प्रतियोगिताओं के लिए अपनी तैयारी कर सकें इस अवसर पर श्री नवीन जोशी ने कहा कि वह उनकी बात को प्रमुखता के साथ उठाएंगे अगर सरकार इस मुद्दे को हल नहीं करती है तो इसके लिए आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे उन्होंने युवा खिलाड़ियों का आह्वान किया कि वह आने वाले मेयर चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें जिससे देहरादून में खिलाड़ियों की समस्याओं को प्रमुखता के साथ हल किया जा सके और देहरादून का चहुमुखी विकास हो सके भाजपा सरकार ने कभी भी जनता की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया जिसका परिणाम आज देहरादून की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। श्री जोशी ने कहा कि अगर देहरादून के अंदर कांग्रेस का मेयर बनता है तो वह जन संवाद के दौरान जो समस्याएं उनके संज्ञान में लाई जा रही है उसको प्रमुखता के साथ हल करेंगे। इस अवसर पर अंकित भट्ट विनय कुमार संजय थापा योगराज पवन शर्मा विक्की राज दिगंबर धनंजय आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

By admin