Click To Share

देहरादून । कोटक म्यूचुअल फंड (केएमएफ) के लिए बीते कुछ महीने बेहद ही मजबूत रहे हैं और मौजूदा फाइनेंशियल ईयर भी उत्साह बढ़ाने वाला साबित हो रहा है। कोटक म्यूचुअल फंड की स्कीम के बेहतर प्रदर्शन और फोकस्ड प्रोडक्टस ट्रैटेजी ( केंद्रित उत्पाद रणनीति ) डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क में इसके फुट प्रिंट का विस्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कंपनी के सभी एसेट क्लास में एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वर्तमान में, कोटक म्यूचुअल फंड के पास 42 लाख से अधिक एसआईपी फोलियो (केएमएएमसी इंटरनल रिसर्च एंड सीएएमएस) हैं, जिनके माध्यम से निवेशक नियमित रूप से इसकी म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश कर रहे हैं। कोटक फ्लेक्सी कैप फंड, कोटक ब्लूचिप फंड, कोटक इमर्जिंग इक्विटी फंड और कोटक इक्विटी अपॉर्चुनिटीज फंड जैसे प्रोडक्ट कोटक म्यूचुअल फंड निवेश कों के बीच बेहद पॉपुल रहो चुके हैं। 31 अगस्त, 2024 तक, देहरादून शहर में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का 20000 करोड़ रुपये से अधिक एसेट अंडर मैनेजमेंट था, जबकि लाइव एसआईपी काउंट 5,00,000 से अधिक हो गया है। ये संख्या देहरादून में निवेशकों के बीच म्यूचुअल फंड और सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) की बढ़ती लोक प्रियता का संकेत है। (सोर्स रू केएमएएमसी इंटरनल रिसर्च एंड सीएएमएस)
कोटक म्यूचुअल फंड एक निवेश के प्रभावी विकल्प के रूप में एसआईपी को सक्रिय रूप से बढ़ावा दे रहा है, जिसके जरिए निवेश कों अपने वित्तीय लक्ष्य को देखते हुए नियमित रूप से और नुशासित होकर निवेश कर सकते हैं। कंपनी अलग-अलग कैटेगरी में अलग-अलग निवेशकों की जरूरतों को देखते हुए म्यूचुअल फंड योजनाओं की एक बड़ी रेंज पेश करती है।
कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के नेशनल हेड – सेल्स, मार्केटिंग एंड डिजिटल बिजनेस, मनीष मेहता ने कहा कि एसआईपी को पिछले कुछ सालो मे ंअच्छी खासी लोक प्रियता मिली है और हम इसे और ज्यादा बढावा देने के लिए सक्रिय रूप से प्रचार कर रहे हैं। अस्थिरता के समय में भी, एसआईपी नियमित और अनुशासित निवेशकों के लिए बाजार में उतार-चढाव को मैनेज करने के लिए बैलेंसिंग एजेंट के रूप में काम करता है। निवेशक हमारी किसी भी मौजूदा योजना का चयन कर, समे ंएसआईपी केजरिए निवेश शुरू कर सकते हैं। हमारा उद्देश्य निवेशकों को हमारे म्यूचुअल फंड प्रोडक्ट और सर्विसेज तक आसान पहुंच प्रदान करना है।
ब्रांच के विस्तार के अलावा, कोटक म्यूचुअल फंड ने अपनी वेबसाइट, डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.कोटकएमएफ.कॉम को नया रूप दिया है, जो डिस्ट्रीब्यूटर्स और ग्राहकों को पोर्टफोलियो डिटेल, एक्सपर्ट ब्लॉग, वीडियो और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की सुविधाओं तक आसान पहुंच प्रदान करता है। कोटक बिजनेस हब, जो डिस्ट्रीब्यूटर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया पोर्टल है, भागीदारों को उनके व्यावसायिक प्रयासों का समर्थन करने के लिए ग्राहकों के बारे में जानकारी, को-ब्रांड मार्केटिंग कंटेंट और एनालिटिकल टूल तक पहुंचने की सुविधा देता है। इसके अलावा, कोटक म्यूचुअल फंड की प्रोस्टार्ट ऑनलाइन ट्रेनिंग पहल को डिस्ट्रीब्यूशन भागीदारों से सकारात्मक प्रति क्रिया मिली है। कोटक प्रोस्टार्ट पर फाइनेंशियल प्लानिंग, फिक्स्ड इनकम मार्केट और अन्य विशेषताओं से संबंधित विषयों को कवर करने वाले मॉड्यूल यूट्यूब चैनल उपलब्ध हैं।

By admin