Click To Share

देहरादून। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम ने कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के तत्वावधान में एथनोटेक एकेडमी और कैम्ब्रिज युनिवर्सिटी प्रेस एण्ड असेसमेन्ट के सहयोग से ‘सेंटर फॉर फ्यूचर स्किल्स’ का लॉन्च किया है। यह आधुनिक सुविधा, इनोवेशन और लर्निंग का केन्द्र है, जिसका उद्देश्य उच्च शिक्षा संस्थानों को आधुनिक टेक्नोलॉजी में विशेषज्ञों का मार्गदर्शन और इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराना है, यह सेंटर छात्रों के लिए ऐसे लॉन्च पैड की भूमिका निभाएगा, जहां वे तेज़ी से विकसित होते टेक परिवेश में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। यह युवाओं को उद्योग जगत के बदलती ज़रूरतों के अनुसार तैयार करेगा। एकेडमिक/ कॉर्पाेरेट पार्टनर्स एवं एनएसडीसी तथा एथनोटेक और कैम्ब्रिज युनिवर्सिटी प्रेस एण्ड असेसमेन्ट के साथ साझेदारी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। इसके बाद एक विशेष पैनल चर्चा का आयोजन भी किया गया, जिसमें उभरती तकनीकों के क्षेत्र में मौजूदा चुनौतियों और भावी समाधानों पर विचार-विमर्श हुआ।
टेक्नोलॉजी इन्फ्रास्ट्रक्चर में मुख्य तकनीकें जैसे आर्टीफिशियल इंटेलीजेन्स एवं मशीन लर्निंग, डेटा एनालिटिक्स, एआर/वीआर/मेटा, क्लाउड कम्प्युटिंग, साइबर सिक्योरिटी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, इंडस्ट्रियल/ होम ऑटोमेशन, रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन और सेमीकंडक्टर डिज़ाइन शामिल होंगे। इस पहल पर बात करते हुए नितिन कपूर, वाईस प्रेज़ीडेन्ट, एनएसडीसी ने युवाओं को भावी जॉब मार्केट के अनुसार कौशल प्रदान करने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा, यह भारत के कौशल विकास में उल्लेखनीय उपलब्धि है, हम भारत को कौशल की दृष्टि से दुनिया की राजधानी बनाना चाहते हैं, ऐसे में भावी मार्केट के अनुसार युवाओं को कौशल प्रदान करना सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण है। अपस्किलिंग अब सिर्फ लक्ज़री नहीं बल्कि आवश्यकता बन गई है, यह युवाओं को तकनीकी प्रगति के अनुसार अपने आप को ढालने और प्रासंगिक बने रहने के लिए सक्षम बनाती है। एनएसडीसी इंटरनेशल विश्वस्तरीय कौशल अंतराज को दूर करने में मुख्य भूमिका निभा रहा है और स्किल इंडिया डिजिटल हब युवाओं की कौशल संबंधी ज़रूरतों के लिए स्किल प्लेटफॉर्म है।

By admin