Click To Share

देहरादून। अमेजन बिजनेस ने 9 से 15 सितंबर तक अपनी 7वीं एनिवर्सरी सेल के आयोजन की घोषणा की है जिसमें पूरे भारत के बिजनेस कस्‍टमर्स के लिए बेजोड़ डील्‍स की पेशकश की जाएगी। सप्‍ताह भर तक चलने वाली 7वीं एनिवर्सरी सेल के दौरान, बिजनेस कस्‍टमर्स उत्‍पादों की विशाल श्रृंखला पर 70 प्रतिशत तक का डिस्‍काउंट हासिल कर सकते हैं और स्‍मार्टवॉच, होम एंड किचन एप्‍लाएंसेस, लैपटॉप, ऑफ‍िस फर्नीचर, सिक्‍यूरिटी कैमरा, स्‍मार्ट टीवी आदि जैसे उत्‍पादों पर बेजोड़ डील्‍स और ऑफर्स का आनंद उठा सकते हैं। 30 दिन के ब्‍याज फ्री क्रेडिट विकल्‍प के साथ, जिसे न्‍यूनतम ब्‍याज दर पर 12 महीने तक बढ़ाया जा सकता है, 3 खरीदारी पर प्रति ऑर्डर 9,999 रुपए तक का कैशबैक का लाभ उठाया जा सकता है और सेल के दौरान कैश फ्लो मैनेज करने के लिए ग्राहकों को कोई हिटन चार्ज भी नहीं देना होगा।
सुचित सुभाष, डायरेक्‍टर अमेजन बिजनेस ने कहा भारत में हमारी साल साल की यात्रा, हमारे ग्राहकों और भागीदारों का हमारे ऊपर विश्‍वास का एक प्रतीक है इस यात्रा के दौरान हमने भारत में बी-टू-बी खरीद में एक नई क्रांति पैदा की है और व्‍यवसायों को अपनी दक्षता और वित्‍तीय समझदारी बढ़ाने में मदद कर उन्‍हें अपने विकास पर ध्‍यान केंद्रित करने में सक्षम बनाया है। भविष्‍य में भी, हम जीएसटी सक्षम उत्‍पादों, पारदर्शी मूल्‍य, राष्‍ट्रव्‍यापी डिलीवरी, और इन्‍नोवेटिव डिजिटल सॉल्‍यूशन के बेजोड़ चयन के साथ भारतीय व्‍यवसायों को सशक्‍त बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इस सेल के माध्‍यम से हम इस जश्‍न को मना रहे हैं और अपनी प्रतिबद्धता को भी मजबूत कर रहे हैं।
सेल में विभिन्‍न कैटेगरी पर महत्‍वपूर्ण डिस्‍काउंट दिया जा रहा है। इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स में, ग्राहक स्‍मार्टवॉच पर 75प्रतिशत तक और लैपटॉप पर 60प्रतिशत तक का डिस्‍काउंट पा सकते हैं। एप्‍लाएंसेस में वॉशिंग मशीन पर 55प्रतिशत तक का डिस्‍काउंट और एसी पर 40प्रतिशत तक का डिस्‍काउंट मिल रहा है। ऑफ‍िस से जुड़े उत्‍पाद भी पीछे नहीं हैं, ऑफिस फर्नीचर पर 60प्रतिशत तक और सिक्‍यूरिटी कैमरा पर 50प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है।
अमेजन बिजनेस का फोकस हमेशा से अपने ग्राहकों के लिए डिजिटलीकरण को आगे बढ़ाने और उनकी खरीद प्रक्रिया को आसान बनाने पर रहा है, और यह लगातार बिजनेस कस्‍टमर्स के लिए अपनी पेशकश का विस्‍तार करना जारी रखे हुए हैं। अमेजन बिजनेस मल्‍टी यूजर अकाउंट्स जैसे फीचर्स प्रदान करता है, जो व्‍यवसायों को एक अमेजन बिजनेस अकाउंट के तहत यूजर्स के रूप में कई सारे टीम मेंबर्स को जोड़ने की अनुमति देता है और प्रत्‍येक टीम के लिए अलग-अलग अप्रूवल पॉलिसी और बजट सीम को निर्धारित करता है। बिल टू शिप टू फीचर बिजनेस कस्‍टमर्स को जीएसटी इनपुट क्रेडिट से समझौता किए बगैर एक स्‍थान से खरीदारी करने और दूसरे स्‍थान पर डिलीवरी करने की अनुमति देता है। इनवॉइस बाई अमेजन फीचर की मदद से सप्‍लायर कंसोलिडेशन की सुविधा देता है, जहां ग्राहक अमेजन बिजनेस मार्केटप्‍लेस पर कई विक्रेताओं से माल खरीद सकते हैं लेकिन वे केवल एक विक्रेता से सभी सामान का एक बिल हासिल कर सकते हैं। पंच आउट फीचर के माध्‍यम से प्रोक्‍योरमेंट प्‍लेटफॉर्म को इंटीग्रेट किया जा सकता है, जो एंटरप्राइजे ग्राहकों को अमेजन के साथ अपने प्रोक्‍योरमेंट सिस्‍टम को इंटीग्रेट करने में सक्षम बनाता है।

By admin