Click To Share

देहरादून। शुक्रवार की शाम को लोगों की निगाहें मुंबई के आईकॉनिक डेविड ससून लाइब्रेरी के क्लॉक टॉवर पर टिकी हुई थीं, क्योंकि यहाँ ज़ी5 ने अभी-अभी रिलीज़ हुई अपनी मिस्ट्री थ्रिलर ‘ग्यारह ग्यारह’ का दिल को लुभाने वाला 3डी प्रोजेक्शन आयोजित किया। मुंबईवासियों के लिए यह नज़ारा हैरत में डालने वाला था, क्योंकि विभिन्न भाषाओं की कहानी को दशकों तक पहुँचाने वाले प्लेटफ़ॉर्म ने इस मिस्ट्री ड्रामा की एक झलक दिखाकर राहगीरों और वहाँ खड़े लोगों का दिल जीत लिया। गुनीत मोंगा की सिख्या एंटरटेनमेंट और करण जौहर की धर्माटिक एंटरटेनमेंट द्वारा साथ मिलकर प्रोड्यूस की गई सीरीज़, ‘ग्यारह ग्यारह’ का निर्देशन उमेश बिष्ट ने किया है, जिसमें राघव जुयाल, कृतिका कामरा और धैर्य करवा की दमदार तिकड़ी ने मुख्य किरदार निभाए हैं।
डेविड ससून लाइब्रेरी को अपनी विक्टोरियन गोथिक आर्किटेक्चर के लिए जाना जाता है, जो मुंबई की विरासत का बेहद अहम हिस्सा है। 9 अगस्त को इस सीरीज़ को रिलीज़ किया गया और उसी दिन मुंबई के सबसे ऐतिहासिक स्थलों में से एक की पृष्ठभूमि में इस बेहतरीन शो के ज़रिये सीरीज़ की शानदार झलक पेश की गई, जिसमें समय का रुख मोड़ने वाली कहानी को जीवंत किया गया। ज़ी5 की यह कोशिश इस बात की मिसाल है कि, ब्रांड लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ने वाली अपनी पहलों के माध्यम से हर वर्ग के दर्शकों का मनोरंजन करने और उन्हें अपने साथ जोड़ने के विज़न पर कायम है। इस 3डी शो के आयोजन से पहले, ज़ी5 ने इस सीरीज़ का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च किया और इस इंडस्ट्री के दिग्गजों एवं सिनेमा प्रेमियों के लिए बड़े जबरदस्त अंदाज़ में स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया।
सिख्या एंटरटेनमेंट और धर्माटिक एंटरटेनमेंट, दोनों ही क्रिएटिव क्षेत्र में माहिर हैं और इसी वजह से ग्यारह ग्यारह को शुरुआत से ही शानदार रिव्यू मिल रही है। दर्शकों की बेकरारी को दूर करने के लिए, ज़ी5 ने इस मिस्ट्री थ्रिलर के सभी 8 एपिसोड 8 अगस्त को रात 11रू11 बजे रिलीज़ कर दिए। शुक्रवार को सुबह से ही ज़ी5 पर दर्शकों की भागीदारी में बढ़ोतरी देखी गई, और इसी वजह से इस शो को देखने वाले दर्शकों की संख्या में भी काफी वृद्धि हुई। दर्शकों को लंबे समय से इस शो का इंतज़ार था, जो भारत के ओटीटी इकोसिस्टम में घरेलू स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की लीडरशिप को मजबूत बनाने के लिए उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है।
ग्यारह ग्यारह में राघव जुयाल, कृतिका कामरा और धैर्य करवा ने मुख्य किरदार निभाए हैं। यह वर्तमान समय (2016) के एक युवा पुलिस अधिकारी युग आर्य (राघव जुयाल) की कहानी है, जो खुद को एक रहस्यमयी वॉकी-टॉकी के ज़रिये 1990 के दशक के एक अनुभवी जासूस शौर्य अंथवाल (धैर्य करवा) के साथ रहस्यमय तरीके से जुड़ा हुआ पाता है। वामिका रावत (कृतिका कामरा) बस कुछ ही पलों के लिए सामने आने वाले इस रहस्य की सबसे अहम कड़ी है, जिसे शौर्य के रहस्यमय तरीके से गायब होने से पहले उनसे सीखने का मौका मिला था, जो अब मौजूदा दौर के युवा पुलिस अधिकारी, युग आर्य का मार्गदर्शन कर रही है। जब शौर्य और युग ठंडे पड़ चुके कुछ मामलों को सुलझाने के लिए साथ मिलकर काम करते हैं, तो वे अनजाने में ही एक ऐसे सिलसिले की शुरुआत कर देते हैं, जिसके बाद उनकी हर कामयाबी के साथ इतिहास की दिशा बदल जाती है। हर बार घड़ी की टिक के साथ, श्ग्यारह ग्यारहश् में अतीत और वर्तमान के इस टकराव के बीच रहस्य की एक नई परत सामने आती है, जो दर्शकों को समय के ताने-बाने पर ही सवाल उठाने पर मजबूर कर देती है।

By admin