Click To Share

देहरादून। आज ओप्पो इंडिया ने रेनो 12 सीरीज़ लॉन्च की। यह देश में एआई फोन की उपलब्धता बढ़ाने की ओर कंपनी का पहला कदम है। रेनो 12 सीरीज़ आपकी दैनिक सहयोगी है। इसमें एआई इरेज़र 2.0, एआई क्लियर फेस, और स्मार्ट इमेज मैटिंग 2.0 जैसी खूबियाँ हैं, जो बिना किसी जटिल इमेज एडिटिंग के बेहतरीन और मनोरंजक फोटो प्रदान करती हैं। इस डिवाईस में एआई टूलबॉक्स दिया गया है, जो गूगल जेमिनी एलएलएम द्वारा पॉवर्ड है। इसमें टूलबॉक्स में एआई राईटर, एआई समरी, एआई स्पीक आदि हैं, जिनसे दैनिक उत्पादकता बढ़ती है।
इस लॉन्च के बारे में पीटर डोह्युंग ली, हेड ऑफ प्रोडक्ट स्ट्रेट्जी, ओप्पो ने कहा कि रेनो 12 सीरीज़ ओप्पो की एक बड़ी उपलब्धि है। इसके साथ हमने एआई फोन को अपनाने में तेजी लाई है। रेनो सीरीज़ में ओप्पो की आधुनिक जेनएआई क्षमताएं, फ्यूचरिस्टिक फ्लुड डिज़ाईन, और अतुलनीय एनर्जी एफिशियंसी दी गई हैं, जिनसे अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है। हमारा मानना है कि एआई से मोबाईल डिवाईस और ज्यादा व्यक्तिगत एवं इन्ट्यूटिव बनेंगी, जिनसे न केवल स्मार्टफोन की क्षमताएं बढ़ेंगी, बल्कि यूज़र्स और उनकी डिवाईस के बीच इंटरैक्शन करने के तरीके में भी परिवर्तन आएगा।
रेनो12 प्रो 5जी दो वैरिएंट में उपलब्ध होगा। इसका 12जीबी प्लस 256जीबी का वैरिएंट 36,999रु. में और 12जीबी प्लस 512जीबी का वैरिएंट 40,999रु. में मिलेगा। रेनो12 5जी का मूल्य 32,999रु. होगा और यह 8जीबी रैम एवं 256जीबी स्टोरेज के वैरिएंट में आएगा। रेनो12 प्रो 5जी की सेल भारत में 18 जुलाई को शुरू होगी और रेनो12 5जी 25 जुलाई से, ओप्पो ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट, और सभी मेनलाईन रिटेल आउटलेट्स पर मिलना शुरू होगा।

By admin