Click To Share

देहरादून। डॉक्टर आनंद भारद्वाज का संस्कृत महाविद्यालय-विद्यालय प्रदेश शिक्षक संघ ने भेंटकर किया अभिनंदन संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ धनसिंह रावत का संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामभूषण बिजल्वाण ने जताया आभार
डॉक्टर आनंद भारद्वाज को संस्कृत शिक्षा निदेशक बनाए जाने पर संपूर्ण संस्कृत जगत ने प्रसन्नता व्यक्त की। प्रदेश शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने उनका अभिनंदन किया। प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामभूषण बिजल्वाण ने कहा कि डॉ भारद्वाज की कार्य कुशलता से संपूर्ण प्रदेश प्रभावित है। भारद्वाज जी के रूप में संस्कृत शिक्षा को कुशल नेतृत्व प्रदान कर विभागीय मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा अति अभिनंदनीय कार्य किया है। इसके लिए संपूर्ण संस्कृत जगत सरकार का और मंत्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन करता है। प्रदेश महामंत्री डॉक्टर कुलदीप पंत ने बताया संस्कृत शिक्षा में लंबित पड़ी हुई समस्याओं के निराकरण हेतु निवेदन किया गया जिसमें उन्होंने शीघ्र सभी प्रमुख लंबित विषयों का समाधान करने आश्वासन प्रदान किया। इस अवसर पर शिक्षक संघ के प्रदेश संरक्षक डॉक्टर शैलेंद्र डंगवाल एवं  देहरादून जनपद की महामंत्री  डॉ दीपशिखा आदि पदाधिकारी गण उपस्थित रहे हैं।

By admin