Click To Share

देहरादून। बीएमडब्ल्यू इंडिया ने देश में ऑल-न्यू बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज लाँग व्हीलबेस लाँच किया है। इस कार को संपूर्ण इंडिया में बीएमडब्ल्यू  डीलरशिप में और डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.बीएमडब्ल्यू. इन पर बुक किया जा सकता है। इसकी डिलिवरी सितंबर 2024 से आरंभ होगी।
बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज बीएमडब्ल्यू ब्रांड के केन्द्र में है। यह प्रतिष्ठित एग्जिक्यूटिव सेडान सेगमेंट में वर्षों से विश्व स्तर पर मार्केट लीडर रहा है। वर्ष 1972 में पहली जनरेशन के लाँच होने के बाद से 5 सीरीज की लगभग 10 मिलियन यूनिट्स बिक चुकी हैं।
दुनिया की सबसे सफल बिजनेस सेडान की आठवीं जनरेशन पहले से कहीं ज्यादा डायनामिक है, जिसमें ढेरों डिजिटल इनोवेशन्स किए गए हैं।
विक्रम पावाह, प्रेसिडेंट, और सीईओ बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने कहा कि ज्यादा आरामदायक, डिजिटल और ज्यादा डायनैमिक – ऑल-न्यू बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज लाँग व्हीलबेस, शानदार स्पेस और लग्जुरियस कम्फर्ट की खूबियों के साथ आधुनिकता, उपस्थिति और स्पष्टता को एक पूरी तरह से नई अभिव्यक्ति प्रदान करती है। यह स्पोर्टी, खूबसूरत डिजाइन और हॉलमार्क ड्राइविंग प्लेजर के साथ असाधारण टेक्नोलॉजिकल विशेषज्ञता और प्रगतिशील प्रवृत्ति के संयोजन का प्रतीक है। भारत दुनिया में पहला राइट-हैंड ड्राइव मार्केट है जिसने अपने लॉन्ग व्हीलबेस अवतार में ऑल-न्यू 5 की पेशकश की है।

By admin

You missed