Click To Share

चुनाव प्रचार को धार देने पहुंचे रक्षामंत्री
जनसभा में बोले-बस एक बात दिलाना चाहता हूं याद
भारत हमेशा से पड़ोसी देशों से मित्रवत व्यवहार का पक्षधर रहा
गौचर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत हमेशा से पड़ोसी देशों से मित्रवत व्यवहार का पक्षधर रहा है लेकिन किसी ने भारत के खिलाफ नापाक कोशिशें की तो उसे माकूल जवाब दिया जाएगा। गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के पक्ष में वोट मांगने आए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गौचर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा करने में उत्तराखंड का विषेश योगदान रहा है। उनका कहना था कि पिछले दस सालों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया का ताकतवर देश बन चुका है। भारत रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो गया है। पहले विदेशों से गोला बारूद मंगाया जाता था। अब देश में ही निर्मित हो रहा है। मिशायलों के निर्माण के बाद भारत ने अब फाइटर प्लेनों के इंजन बनाने की भी तैयारी कर ली है। केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि वन रैंक वन पेंशन, घर घर नल से जल,उज्वला गैस कनेक्शन, धारा,370 हटाना,समान नागरिकता कानून लागू करना,राम मंदिर निर्माण भी भाजपा की ही देन है। उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन काल में भ्रष्टाचार का बोलबाला था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जन-धन खाते खुलवाकर भ्रष्टाचार को खत्म करने का काम किया है।उन्होंने कांग्रेस को डायनासोर की संज्ञा देते हुए कहा कि वह विलुप्ती के कगार पर पहुंच गई है। अब वह इतनी बूढ़ी हो गई है कि पहाड़ चढ़ना उसके बूते की बात नहीं रह गई है। कांग्रेस के कुनवे में सिरफुटव्वल चल रहा है इसीलिए एक एक करके सभी नेता बाहर निकलते जा रहे हैं। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी को जिताकर नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनानेका आग्रह किया। इससे पूर्व भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कि कहा कि पहले पहाड़ों में बादल फटने की सटीक जानकारी नहीं मिलती थी इससे बड़े पैमाने पर जनहानि होती थी।उनके आग्रह पर पौड़ी में डाप्लर रडार लगाया गया है। इससे अब मौसम की सटीक जानकारी मिलने लगी है। उन्होंने महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण, लखपति दीदी,कोरोना वैक्सीन जैसी सरकार की योजनाओं का जिक्र करते कहा कि उत्तराखंड राज्य का विरोध करने वाले, भगवान राम व सनातन को गाली देने वाले आज जनता से वोट मांग रहे हैं। इससे पूर्व कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सांसद तीरथ सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा,शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, थराली के विधायक भूपालराम टम्टा,रूद्रप्रयाग के विधायक भरत चौधरी ,राज्य मंत्री रमेश गड़िया, बद्रीनाथ के निवर्तमान विधायक राजेंद्र भंडारी, महिला उपाध्यक्ष दीप्ति रावत, जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी आदि कई लोग मौजूद थे। संचालन लोकसभा संयोजक विजय कपरूवान ने किया।

By admin

You missed