Click To Share

कहा- ये लोग विकास और विरासत के विरोधी हैं
पीएम मोदी ने उत्तराखंड की जनता को सौंपे अपने दो पर्सनल काम
कहा- घर-घर जाकर जरूर करना..

ऋषिकेश।  लोकसभा चुनाव 2024 की आचार संहिता लगने के बाद यह दूसरा मौका है कि प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड पहुंचे हैं। वीरवार को वह ऋषिकेश के आईडीपीएल खेल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित िकया। लोकसभा चुनाव 2024 के बीच दूसरी बार उत्तराखंड पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र ने ऋषिकेश रैली में आए लोगों को अपने दो काम सौंपे हैं पीएम मोदी ने रैली में मौजूद लोगों से अपने ये पर्सनल काम हर हाल में करने को कहा है लोग पीएम मोदी के इन कामों को करने के लिए उत्सुक दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि ये काम चुनावी नहीं हैं ये मोदी का पर्सनल काम है, जिस पर जनता ने हामी भरी. इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि गांव में जाकर सभी देवी-देवताओं के सामने माथा टेककर उनकी तरफ से नमन करना. साथ ही बड़े-बुजुर्गों को उनकी तरफ से राम-राम कहना। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे यहां देवताओं का महीना होता है और नवरात्रि का पर्व भी चल रहा है रामनवमी भी आने वाली है. ऐसे समय में मेरा एक काम करोगे। गांव-गांव जाकर सभी देवताओं के सामने मेरी तरफ से माथा नवाकर के प्रणाम करना है। इसके बाद पीएम मोदी ने रैली में मौजदू भीड़ से दूसरा काम करने की भी अपील की पीएम मोदी कहा कि घर-घर जाना है और हर घर जाकर के सभी बड़े-बुजुर्गों को कहना है कि मोदी ऋषिकेश आए थे और मोदी ने आपको प्रणाम भेजा है आप सबको राम-राम कहा है. पीएम मोदी ने भीड़ से पूछा कि उनका राम-राम घर-घर तक पहुंचाएंगे तो वो मुझे आशीर्वाद देंगे। और माता-बहनों और बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद पीएम मोदी के लिए ऊर्जा का काम करता है. जिससे उन्हें जनता के लिए काम करने की प्रेरणा मिलती है। आखिर में अपना भाषण खत्म करते समय पीएम मोदी ने लोगों से अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर उनका समर्थन भी मांगा अंत में भारत माता की जय के नारे के साथ पीएम मोदी ने अपना भाषण खत्म किया।
पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से की अपील
इस दाैरान पीएम मोदी ने जनसभा में आए कार्यकर्ताओं ने सवाल किया कि मेरा एक पर्सनल काम है, आप करोगे?  राम नवमी आने वाली है। गांव-गांव जाकर मेरी तरफ से देवता के आगे माथा टेककर प्रणाम करना है। हर घर जाकर बड़े बुजुर्गों को कहना मोदी जी ऋषिकेश आए थे, उन्होंने आपको राम-राम भेजा है।
1कांग्रेस विकास और विरासत की विरोधी है
पीएम ने कहा कि कांग्रेस विकास और विरासत की विरोधी है। कांग्रेस ने प्रभु राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए हैँ। ये कांग्रेस ही है जिसने पहले राम मंदिर का विरोध किया। अदालत के काम में भी रुकावटें डाली, लेकिन राम मंदिर बनाने वालों ने उनके सारे गुनाह माफ करके घर जाकर निमंत्रण दिया, लेकिन उन्होंने उस अवसर का भी तिरस्कार कर दिया। हिंदू धर्म में जो शक्ति है इस कुरुती का नाश करेगी। उनकी ये मंशा हम पूरी नहीं होने देंगे। कहा कि अब कांग्रेस गंगा के अस्तित्व पर सवाल उठा रही है। लेकिन जनता उन्हें सबक जरूर सिखाएगी। हम विकसित भारत के संकल्प का सपना पूरा करना है तो कमल खिलाने होंगे। बाकी काम करना मेरी गारंटी है।
पीएम मोदी ने गिनाए सरकार के काम
कहा कि गढ़वाल हो या कुमाऊं माताओं बहनों का समय लकड़िया लाने और चूल्हे पर काम करने में बीत जाता था। हमने घर घर सिलिंडर पहुंचाया। जल जीवन मिशन पर भी काम हुआ है। आज स्थिति बदल गई है। आज उत्तराखंड में दस में से नाै परिवारों के घर में नल से पानी आ रहा है। राशन और सामान के लिए भी दिक्कत नहीं। मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज की सुविधा दी है। कहा कि धामी और उनकी सरकार इस पर बहुत मेहनत से शानदार काम कर रही है।
कांग्रेस के राज में गरीबों का पैसा बिचाैलिया खा जाते थे

पीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार थी तो गरीबों और बेरोजगारों का पैसा बिचाैलिया खा जाते थे। हमारी सरकार ने सीधे बैंकों खतों में पैसे पहुंचाए। कांग्रेस होती हूं, तो ये सब लुट जाता। हमनें इसे बंद किया इसलिए उनका गुस्सा सातवें आसमान पर है। जब मैं कहता हूं भ्रष्टाचार हटाओ, तो वो कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ। उन्होंने जनता से पूछा कि अगर ये सब हटाना है तो आपका आपका आशीर्वाद मिलेगा ना। कहा कि मेरा भारत ही मेरा परिवार है।
उत्तराखंड के पर्यटन को दिया जा रहा बढ़ावा

पर्यटन और चारधाम यात्रा का उत्तराखंड को विकसित करने में बड़ा योगदान है। इसलिए हम यहां रोडवेज, रेलवे, एयरवेज की लगातार सुविधा दे रहे हैं। यहां ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन पर तेजी से काम हो रहा है। दिल्ली से देहरादून की दूरी सिमट रही है। उत्तराखंड के सीमावर्ती गांव को कांग्रेस अंतिम गांव कहती थी, हमने उसे पहला गांव बनाकर विकास किया है। आदि कैलाश के लिए हेलीकाॅप्टर सेवा शुरू हो गई है। चारधाम यात्रा को भी सुगम बनाने की ओर सरकार काम कर रही है। यह सब इसलिए हो रहा भाजपा की नियत सही है। जब नियत सही होती है तो नतीजे भी सही मिलते हैं। केदारनाथ में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। बीते वर्ष 55 लाख तीर्थयात्री यहां पहुंचे। मानसखंड में आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा पर भी यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। पर्यटन बढ़ने का मतलब है रोजगार का बढ़ना। उत्तराखंड में हो रहे विकास में अब पलायन की जड़ों को बीते दिनों बात बताया गया है। उत्तराखंड के नाैजवानों ने स्टार्टअप शुरू किए। यहां बेटियां आगे बढ़ रही हैं।
आज सीमाओं पर सड़कें चकाचक बनी हैं

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ना होती तो वन रैंक वन पेंशन कभी लागू ना होता। एक लाख पूर्व सैनिकों को 100000 करोड़ रुपये से ज्यादा उनके बैंक खातों में पहुंचा दिए हैं। कांग्रेस की कमजोर सरकार सीमा पर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बना पाई। लेकिन आज सीमाओं पर सड़कें  चकाचक हैं।
तब सेना के पास बूट नहीं होते थे,
पीएम ने कहा कि आज पूरे देश में गूंज है फिर एक बार मोदी सरकार। देश की जनता ने पूर्ण बहुमत वाली सरकार का काम देखा है। आज देश में ऐसी सरकार है जिसने बीते 10 वर्ष में भारत को पहले के मुकाबले कई गुना मजबूत कर दिया है। जब-जब देश में कमजोर सरकार रही है। दुश्मनों ने फायदा उठाया है। तब भारत में आतंकवाद ने पैर पसारे थे। अब आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जाता है। तब सेना के पास अच्छे बूट तक नहीं होते थे। अब सेना हाईटेक तरीके से काम कर रही है।
डमरु बजाकर किया बाबा केदार का आह्वान
प्रधानमंत्री मोदी मंच पर पहुंचे और देवभूमि को नमन कर अपना संबोधन शुरू किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं बाबा केदार और बदरीनाथ के चरणों में हूं। डमरू बजाकर प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा केदार का आह्वान किया।

‘पहले राम मंदिर, अब गंगा के अस्तित्व पर सवाल उठा रही कांग्रेस’,
लोकसभा चुनाव प्रचार के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड पहुंचे। इस दाैरान उन्होंने ऋषिकेश में जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी की जनसभा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इस दाैरान मोदी-मोदी के नारे लगते रहे। यहां पीएम मोदी ने जहां एक तरफ सरकार के काम गिनाए, वहीं, कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। साथ ही कहा कि अगर विकसित भारत बनाना है तो कमल खिलाना होगा। वहीं, पीएम ने जनसभा में आए कार्यकर्ताओं से सवाल किया कि मेरा एक पर्सनल काम है, आप करोगे? उन्होंने कहा कि राम नवमी आने वाली है। गांव-गांव जाकर मेरी तरफ से देवता के आगे माथा टेककर प्रणाम करना है। हर घर जाकर बड़े बुजुर्गों को कहना मोदी जी ऋषिकेश आए थे, उन्होंने आपको राम-राम भेजा है।

पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें…
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के राज में गरीबों का पैसा बिचाैलिया खा जाते थे।
‘मोदी कह रहा भ्रष्टाचार हटाओ, कांग्रेस कह रही भ्रष्टचारी बचाओ’: पीएम मोदी
पीएम ने कहा कि कांग्रेस विकास और विरासत की विरोधी है।
कांग्रेस ने राम मंदिर का निमंत्रण अस्वीकार किया। अब ये लोग गंगा के अस्तित्व पर सवाल उठा रहे हैं।
तब सीमा पर विकास नहीं हो रहा था, आज सीमाओं पर सड़कें चकाचक बनी हैं
तब सेना के पास अच्छे बूट तक नहीं होते थे, अब हम दुश्मनों को घर में घुसकर जवाब दे रहे।
पीएम ने कहा कि मोदी सरकार ना होती तो वन रैंक वन पेंशन कभी लागू ना होता।
भाजपा की नीयत सही है। जब नीयत सही होती है तो नतीजे भी सही मिलते हैं।
उत्तराखंड में हो रहे विकास में अब पलायन की जड़ें बीते दिनों की बात हो गई है।
हमनें देश में लूट को बंद किया। इसलिए उनका गुस्सा सातवें आसमान पर है।
पीएम ने कहा कि लोग कुछ भी कहें, मेरा भारत ही मेरा परिवार है।

By admin

You missed